दुर्ग। पंचशील नगर के मोहलाई रोड बघेरा में किराना दुकान चलाने वाले प्रार्थी की मोटरसाइकिल को ई रिक्शा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी मोटरसाइकिल सहित गिर गया और उसे चोटे आई,वहीं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कृष्णा देवांगन शंकर नगर दुर्ग निवासी है। प्रतिदिन की तरह वह 9 अप्रैल को अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सीजी 07 एल एच 9663 को लेकर घर से 12:00 निकला था। लगभग 12:45 बजे परमेश्वरी आश्रम के पास पंचशील नगर मोहलाई रोड पहुंचा था उसी समय ई रिक्शा सीजी 04 एल आर 3905 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ई रिक्शा चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी के पैर, हाथ, सीना आदि में चोटे आई और उसे उपचार के लिए मां चंडिका अस्पताल गया नगर ले जाया गया, वहीं प्रार्थी की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।