दुर्ग। घर के सामने आकर गाली गलौज करने एवं बच्ची का हाथ पकड़ने से मना किए जाने पर दो आरोपियों ने प्रति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 3(5),351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सनत कुमार यादव गया नगर दुर्ग निवासी है और वह सांखला ज्वेलर्स सुपेला में सेल्समैन का काम करता है। उसके घर में नवरात्रि के अवसर पर जवारा रखे थे। 7 अप्रैल को रात में 11:30 बजे घर में सब खाना खा रहे थे उसकी पुत्री माही यादव घर के बाहर खाना परोस रही थी। उसी समय मोहल्ले का आरोपी अशोक यादव जो कि नशे में था वह गाली गलौज कर रहा था, नशे में माही के ऊपर गिर गया और उसका हाथ भी पकड़ लिया। जब प्रार्थी को इस बात की जानकारी हुई तब उसने अशोक यादव को दूसरे दिन समझाईश दिया था। 8 अप्रैल को शाम 7:30 बजे अशोक यादव व उसका छोटा भाई बिट्टू यादव प्रार्थी के घर पर आया और गाली गलौज करते हुए लोहे का पाइप पकड़कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जानकारी मिलने पर जब प्रार्थी घर पहुंचा तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई।