दुर्ग। घर के सामने कार खड़ी करने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक केलाबाड़ी निवासी प्रतिभा मिश्रा गृहणी है। 1अप्रैल को उसने अपने घर के सामने अपनी कार को खड़ी किया हुआ था। रात लगभग 8 बजे पड़ोस में ही रहने वाले दिनेश शर्मा का बेटा एवं प्रमिला का बेटा दोनों पीड़िता के घर के सामने आए और कार रखने की बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने ईट फेंक कर मारपीट की । मारपीट में पीड़िता को आंख के ऊपर, शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। पीड़िता ने वासु और आशु के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।