इंदिरा मार्केट मे मंगलवार की शाम को एक युवक ने हंगामा मचा दिया। इसको लेकर काफी देर तक घटनास्थल पर लोग जमा रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव जोखिम उठाते हुए टीन के लगभग 10 फुट ऊंचे बने छज्जे पर युवक को पकड़ने स्वयं पहुंचे तो युवक तेजराज ने पहले तो उनसे धक्का मुक्की करने का प्रयास किया इसके बाद उनकी छूट से निकलकर तेजी से नीचे रोड पर छलांग मार दिया और तेजी से भागने लगा। इस पर नीचे तैनात पुलिस एवं एकत्र लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लगभग 27 वर्षीय युवक तेजराज नायक निवासी उड़ीसा जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था, वह मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे इंदिरा मार्केट में सोनाली रेस्टोरेंट के पास रहने वाले मनीष राजपूत के घर में पड़ोस की छत से कूद कर उनके घर में पहुंचा। जब मनीष ने उसे अपने आंगन में देखा तो वह से पकड़ने लगे। इस पर युवक ने मनीष पर ईटा से वार कर दिया और घर के ही पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल से पावडा़ उठाकर मनीष को मारने की कोशिश की। जब मनीष भी पास में पड़ी लकड़ी उठाया तो तेजराज वहां से भाग निकला ।इसके बाद वह युवक गणेश मंदिर के सामने तीन मंजिला मकान की ऊपरी छत पर चढ़ गया जब रहवासियों ने उसे छत पर देखा तो शोर मचाया। इस दौरान लोग जमा हो गए थे। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत डायल 112 टीम को दी। मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ऊपरी छत पर चढ़ा हुआ युवक ऊपर से ईट व पत्थर फेंक रहा था इससे नीचे खड़ी कार सीजी 0 7 बीजे 4509 के पीछे का कांच चकनाचूर हो गया वहीं एक महिला सहित कुछ लोगों को चोटे आई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तब तक सैकड़ो लोगों की भीड़ रोड पर जमा हो गई थी। पुलिस को ऊपर आता देख तीसरी मंजिल की छत से युवक ने छलांग लगा दी। युवक हाई टेंशन तार से जा टकराया और वह घर के सामने बनी टीन की छत पर जा गिरा। इसके बाद युवक टीन की छत पर 2 मिनट अचेत पड़ा रहा और उठकर खड़ा हो गया। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव टीन की छत पर पहुंचकर उसे पकड़ने लगे तब युवक उन पर भी हमला करने का प्रयास किया और धक्का दे दिया।उसके बाद तुरंत तेजी से दौड़ते हुए युवक सीधा नीचे रोड पर छलांग लगा दिया और तेजी से भागने लगा ।नीचे खड़ी पुलिस एवं लोगों ने किसी तरह युवक को पकड़ लिया। पुलिस पकड़कर उसे थाना ले आई। घटना के दौरान युवक की पत्नी एवं बच्चा भी मौके पर पहुंच गए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह परिवार सहित उड़ीसा से हैदराबाद काम करने के लिए गया हुआ था। वहां से वह वापस अपने गांव भवानीपटना, कालाहांडी, उड़ीसा लौट रहा था। ट्रेन में उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। तब सोमवार को वह परिवार सहित दुर्ग में उतर गया था और बच्चे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। अस्पताल में तेजराज और उसके बच्चे की तबीयत सामान्य है।
