दुर्ग के इंदिरा मार्केट से इस वक्त की बड़ी ख़बर,,
मकान की छत पर चढ़ा सनकी युवक,,
काफी देर तक करता रहा उपद्रव,,
छत से करता रहा पत्थर बाजी,,
पत्थर के पड़ने से कार का शीशा टूटा,,
तत्काल पहुंची कोतवाली पुलिस टीम,,
करती रही समझाने कि कोशिश,,
छत से कूदने पर बिजली तार की चपेट में आया,,
कोतवाली टीआई विजय यादव ने झपट कर पकड़ा,,
सनकी युवक हाथ छुड़ाकर कूदा छत से नीचे,,
घायल होने पर जिला अस्पताल ले गई पुलिस,,,,
