वार्ड 34 में हुए विवाद पर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी व दुसरे पक्ष के बीच हुई मारपीट के साथ गाली गलौज,,शिकायत कोतवाली थाना मे

दुर्ग के वार्ड 34 में हुए विवाद पर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने मारपीट के साथ गाली गलौज किए जाने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराया वही दूसरा पक्ष भी थाना पहुंच कांग्रेस प्रत्याशी व उसके पुत्र द्वारा धमकी व गाली गलौज करने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कार्यवाही की मांग की।

नगरीय निकाय चुनाव के बाद हार जीत का रिजल्ट आने के बाद वार्ड 34 की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी कन्या ढीमर ने वार्ड के सरस्वती नगर निवासी प्रदीप सिन्हा और अन्य पर गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया जिसमें कन्या ढीमर ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर थाना में कार्यवाही की मांग की।

इसी कड़ी में दूसरा पक्ष भी सिटी कोतवाली पहुंच अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर कन्या ढीमर पर कड़ी कार्यवाही मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराया जिसमें प्रदीप सिन्हा ने बताया कि आज सुबह 7 बजे के आस पास हमारे क्षेत्र के पूर्व पार्षद कन्या ढीमर वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़ी थी जो पराजित हुई जो आज सुबह 7 बजे के लगभग मोहल्ले मे घुम घुमकर मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी व भददी गालिया व मारपीट कर रही थी। देखिए क्या कहा पीड़ित पक्ष ने बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिस तरह से दोनों पक्ष ने मोबाइल फुटेज और सीसी फुटेज पुलिस को दिया और अपना बयान भी दर्ज कराया है वही अब देखना होगा कि किस तरह दुर्ग पुलिस इसमें जांच कर कार्रवाई करती है इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने अपनी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *