रायपुर में बड़ा सेक्स रैकेट उजागर, 17 दलाल गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिला दलाल भी शामिल हैं। इस नेटवर्क को लोकेंटो ऐप (Locanto App) के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, जहां ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और शुल्क भेजे जाते थे। आरोपी विभिन्न राज्यों और विदेशों से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार में शामिल करते थे।

हिट एंड रन केस से खुला सेक्स रैकेट का राज

घटना की शुरुआत 5 फरवरी की रात हुई जब वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा था और उसमें डीआरआई (DRI) के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य के साथ उज्बेकिस्तानी युवती (29 वर्ष) मौजूद थी। इस जांच के दौरान पुलिस को सेक्स रैकेट से जुड़े अहम सुराग मिले।

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुआ गिरोह का मास्टरमाइंड

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने इस नेटवर्क की गहराई से जांच की। कार्रवाई के दौरान गिरोह के सरगना जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह विदेशी युवतियों को बुलाकर इस अवैध धंधे को संचालित करता था।

गिरफ्तार आरोपी:

रवि ठाकरे (55) – आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर

जागेन्द्र उके उर्फ मोहन (29) – पहाड़ीपारा, गुढ़ियारी, रायपुर

बृजेश साहा (35) – अंबिकापुर, रायपुर

मोह. साजिद (28) – सेमरिया, चतरा, रायपुर

दिनेश लिलवानी (30) – देवपुरी, रायपुर

शेख इमरान (34) – संजय नगर, रायपुर

अमित सोनी (28) – पुरानी बस्ती, रायपुर

रमेन्द्र पाठक (32) – रायपुरा, रायपुर

शेख नूरूल हक (49) – चौरसिया कॉलोनी, रायपुर

दुर्गेश पनागर (25) – रविदास नगर, कवर्धा

जुगल कुमार राय (39) – पश्चिम बंगाल

मयंक हरपाल (27) – जगदलपुर

मोह. शबीर (39) – संतोषी नगर, रायपुर

मनोरंजन बारिक (32) – महासमुंद, रायपुर

ऋषभ शर्मा (24) – तेलीबांधा, रायपुर

दो महिला दलाल

पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और इस अवैध गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *