इंजीनियर हुआ 5 लाख रुपए ठगी का शिकार

The Real India – Durg

दुर्ग। सीएसपीडीसीएल में कार्यरत इंजीनियर 5,00,000 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अनिल मैथ्यू ने ऑनलाइन ठगी होने का अपराध दर्ज कराया है।

अनिल मैथ्यू जामुल भिलाई स्थित सीएसपीडीसीएल कंपनी में सहायक यात्री के पद पर पदस्थ है। नेहरू नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में उसका और उसकी पत्नी एलिजाबेथ के नाम से संयुक्त खाता है। 5 जनवरी को उसे ओटीपी का मैसेज आया था।

कुछ देर बाद ही उसके खाते से 5 लाख 29 रुपए किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर होने का मैसेज आया जबकि उसने कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया था। जब मैथ्यू ने बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया और उन्हें गलत ट्रांजैक्शन होने की जानकारी दी। इसके बाद भी कस्टमर केयर से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला था। बुधवार को स्मृति नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *