लोहे की सरिया के साथ आदतन चोर गिरफ्तार

The Real India

दुर्ग। सरिया चोरी करने वाले शातिर आरोपी को सुपेला पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से लोहे की सरिया बरामद की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।


पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाल उधान नेहरू नगर में निर्माणाधीन भारत रत्न अटल स्मारक में ढलाई करने के पश्चात वहां पर पड़ी सरिया को अज्ञात चोर ने काटकर चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था ।नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी एवं सक्रियता दिखाते हुए आरोपी गुलजार सिंह 38 वर्ष पिता सुखदेव सिंह निवासी कोसानाला के पास सुपेला को पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से 18 नग लोहे के सरिया बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है और वह इस तरह की वारदात को पहले भी अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है। इस कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक विवेक सिंह, अजीत सिंह एवं बसंत मढरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *