दुर्ग। उतई मार्केट एवं आवासीय क्षेत्र में दिन के समय प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस ने 8 भारी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 18,000 रुपए समन शुल्क वसूल किया। पुलिस ने उन्हें रात्रि के 11:00 के बाद प्रवेश करने की समझाइश दी।भारी वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की यातायात सुश्री रिचा मिश्रा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतानंद विद्य्यराज के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई। उतई के मार्केट एवं आवासीय क्षेत्र में दिन के समय भीड़ भाड़ होने तथा मार्ग की चौड़ाई सक्रिय होने के साथ ही दुर्घटना की संभावना बढ़ती जा रही थी। समझाइश के बाद भी कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 भारी वाहन पर कार्रवाई करते हुए 18,000 रुपए समन शुल्क प्राप्त किये।