The Real India- दुर्ग

घर आकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुंदरापारा पोलसाय पारा 12 वार्ड नंबर 27 गौरा चौरा के पास रहने वाली पीड़िता सुनीता धांडे ने शिकायत दर्ज कराई कि 9 फरवरी को वह अपने पति के साथ घर में बैठी हुई थी। रात लगभग 10:00 बजे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी काजू यादव उर्फ यशवंत यादव एवं गोविंद यादव दोनों घर पर आए और उसके पति से बोले कि मुझे शराब दो। इस पर पीड़िता के पति ने कहा कि

अब मैं शराब नहीं बेचता हूं मेरे पास शराब नहीं है। यह सुनकर दोनों आरोपी एक राय होकर उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। जब सुनीता बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।