38 नेशनल गेम्स उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ के ए नवीन साईं ने जीता… रजत….. पदक।

The Real India-

भारतीय ओलम्पिक संघ के तत्वाधान में आयोजित 38 वी नेशनल गेम्स उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ के ए नवीन साईं ने आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के स्टील रिंग में .रजत पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साईं ने जिम्नास्टिक्स के क्वालिफिकेशन राउंड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर बेस्ट 8 में अपनी जगह बनाई थी।जिसके बाद आज 12 जनवरी को अप्रेट्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और .रजत.पदक 12.833 अंको से जीता। ए नवीन साईं ने स्कूल नेशनल, सीनियर नेशनल जैसे कई प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दे चुके है। छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए जिम्नास्टिक्स जैसे विद्या में पदक प्राप्त करना बहुत ही सुंदर और कठिन परिश्रम का फल है।

नवीन साईं के पदक प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री -श्री विष्णु देव साय महासचिव -विक्रम सिंह सिसोदिया तथा छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से हेड आफ डेलिगेशन -साहिराम जाखड़ तथा ओलंपिक एसोशिएशन के सभी पदाधिकारीगण, एवं छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष -श्री डी.एस.सिब्बल ,सचिव -शत्रुघन स्वाइन एवं समस्त मेंबर्स ने खिलाड़ी को बहुत बहुत बधाई दी है। साथ ही कोच विशाल देशमुख को भी बधाई दी है। नवीन साई को कई वर्षों तक प्रैक्टिस कराने वाले प्रमुख कोच प्रवीण शर्मा को भी एसोसिएशन के महासचिव द्वारा बहुत – बहुत बधाइयां दी गई ।

छत्तीसगढ़ से जिम्नास्टिक खेल में पदक प्राप्त करना गौरव की बात है।इस पदक से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों , कोच, एवं जिम्नास्टिक से जुड़े सभी लोगों को जिम्नास्टिक्स खेल में अपार संभावना दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *