
दुर्ग नगरी निकाय चुनाव में चंद ही दिन बचे हुए जिसे देखते हुए सभी प्रत्याशियों के द्वारा लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है,, प्रत्याशियों के द्वारा लगातार आम लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें विश्वास दिला रहे हैं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जीतकर आने पर वे जल्द ही कार्य करेंगे,,, चुनाव प्रचार की कड़ी में वार्ड 51 से भाजपा प्रत्याशी साजन जोसेफ ने अपने वार्ड वासियों के विकास पर विशेष ध्यान देने का वादा किया है उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में दो परिवेश के लोगों का निवास है,,जिसे ध्यान में रखते हुए वह कार्य करेंगे,,, उन्होंने कहा कि इस वार्ड के लिए सबसे पहले वह स्वच्छ सुंदर तालाब और वृद्ध जनों के लिए एक सुंदर व सुसज्जित पार्क की व्यवस्था करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड में 24 घंटे एक एंबुलेंस की व्यवस्था रखेंगे जिससे किसी को भी अस्पताल तक जाने में कोई दिक्कत ना आए साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षद निधि का प्रयोग वे समस्त वार्ड के मंदिरों के लिए समर्पित कर देंगे जिससे इस वार्ड में संपूर्ण विकास हो सके।।।
