दुर्ग। नगर निगम चुनाव में दुर्ग से वार्ड पार्षद पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी सतीश देवांगन ने आज वार्ड 11 शंकर नगर से चुनाव प्रचार कर रहे थे । तभी कार्यकर्ताओ द्वारा देखा गया की निर्दलीय प्रत्याशी भईया सतीश देवांगन का बैनर फटा हुआ है सतीश देवांगन का कहना है की मेरे वार्ड की जनता मेरी ताकत है मै बैनर से नहीं अपने वार्ड के परिवार से जीत हाशिल करूँगा,, और जो भी असमाजिक तत्वों के द्वारा मेरा पोस्टर फाड़ा गया है उसकी जांच करवाऊंगा…..

पूर्व पार्षद वार्ड 11 सतीश देवांगन के कार्यकर्ता के साथ घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मशीन छाप नेता पार्षद प्रत्याशी सतीश देवांगन ने राज्य में पिछली सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया। दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए इस बार के चुनाव में मशीन छाप को ही वोट देने की अपील की गई।
