भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार व पार्षद श्रीमती प्रत्याशी हर्षिता जैन का धुआंधार जनसंपर्क जारी

दुर्ग नगर निगम महापौर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अलका बाघमार व पार्षद प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता जैन का धुआंधार जनसंपर्क जारी आज जनसंपर्क में वार्ड नंबर 31 आपापुरा में एकत्रीकरण के पश्चात आपापुरा से होते हूए,वार्ड के अंतिम छोर तक पहुंचकर जनसम्पर्क संपन्न हुई जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का उत्साह और स्वागत देखकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार व भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता जैन आम जन मानस ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि पूर्व में दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की सरकार काबिज थी जिन्होंने सारे विकास के कार्य अवरुद्ध कर दिए थे कांग्रेस पार्टी के कुशासन, विकास विरोधी रवैया, भ्रष्टाचार, एवं अनियमित के चलते पूरा दुर्ग शहर हलाकान था | देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और इसमें एक तीसरा इंजन जोड़कर हमें दुर्ग शहर को विकास को एक नया आयाम देना है मैं दुर्ग शहर की आम जनमानस एवं जनता से अपील करती हूं कि मुझे एवं दुर्ग शहर के समस्त भारतीय जनता पार्टी के वार्डों के प्रत्याशियों को अपना वोट रूपी शुभ आशीष प्रदान कर ऐतिहासिक रूप से हमें विजय श्री दिलाए…

श्रीमती हर्षिता जैन ने कहा कि दुर्ग में विकास की जो लहर चल रही थी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार के आते ही वह टोटल ठप्प पड गया था | छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी सरकार के आते ही विकास कार्य की गति में तीव्रता आई और योजनाओं का लाभ भी बिना भेदभाव के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया मैं दुर्ग शहर आपापुरा की आम जनमानस से पुनः अपील करती हूं कि हमें एक ऐतिहासिक जीत अवश्य प्रदान करें |

दुर्ग नगर निगम चुनाव के इस जनसम्पर्क कार्यक्रम मे
दुर्ग जिला भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष जयश्री राजपूत अपनी महिला मोर्चा की पूरी टीम के साथ वार्ड 31आपापुरा में दुर्ग नगर निगम की भाजपा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार और वार्ड 31आपापूरा भाजपा प्रत्याशी हर्षिता जैन के साथ अपनी महिला मोर्चा की पूरी टीम के साथ वार्ड 31आपापुरा में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *