दुर्ग। गेट को लात मारने से मना करना पड़ोसी को भारी पड़ गया। पड़ोस मे ही रहने वाले आरोपी ने प्रार्थी के बेटे के साथ मारपीट की, वहीं उसके परिवार वालों ने गाली गलौज की। प्रार्थिया की शिकायत पर उतई पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 125 (ए ),296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बोहारडीह निवासी लक्ष्मी खेवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में अखिलेश खेवार रहता है, बीती रात वह घर के पास आकर गेट को पैर से मरने लगा था। आवाज आने पर पीड़िता का बेटा मोहित खेवार बाहर आकर अखिलेश को गेट पर लात मारने से मना किया तो अखिलेश ने पास में पड़े हुए पत्थर को उठाकर मोहित की तरफ फेंक कर करने का प्रयास किया। जब मोहित ने उसे समझाईश देते हुए घर जाने के लिए कहा तो अखिलेश खेवार ने मोहित के साथ मारपीट की। इसके बाद अखिलेश के परिवारजन परमेश्वर खेवार, ओमप्रकाश खेवार, निर्मला जोशी जाकर अखिलेश के साथ क्यों मारपीट कर रहे हो करते हुए गाली गलौज की।