दुर्ग।नशे की टेबलेट बेचने वाले आरोपी को कोर्ट ने सजा दी है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ मुन्ना को नशे की 1125 टेबलेट बेचते पकड़ा था। विशेष न्यायाधीश सुनीता टोप्पो की अदालत ने 18 वर्ष सश्रम कारावास और एक लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है। 14 जनवरी2024 को वैशाली नगर थाना पुलिस ने सुरेंद्र पाल सिंह को पकड़ा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजीव नगर जैतखाम के पास स्कूटी में नशीली दवा अल्प्राजोलम टेबलेट रखकर बेच रहा है। मौके पर रेड मारकर टीम ने युवक को पकड़ लिया। स्कूटी क्रमांक सीजी 04 केडी 0399 की डिग्गी से 15 पत्तों में 1125 टेबल मिली। टेबलेट बिक्री से प्राप्त 8 हजार रुपए की रकम बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र पाल सिंह बताया। जब उसे दवाओं के संबंध दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं करा सका था।