किकबॉक्सिंग में कोरबा के खिलाडियों ने लगाई पदको की झड़ी…

रायपुर| स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोरबा में 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश के तमाम जिलों रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा के खिलाडी मौजूद हुए|

महात्मा गांधी नरेगा जिला संघ द्वारा पंचायत मंत्री एवं कृषि मंत्री से सौजन्य मुलाकात…

इस खेल प्रतियोगिता में बिलासपुर विभाग प्रथम स्थान पर रहा, बिलासपुर के खिलाडियों ने 13 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 4 कास्य पदक हासिल किये| 14 वर्ष बालिका में सृष्टि मिश्रा, कीर्ति शर्मा ने स्वर्ण पदक एवं आराध्या सिंघल, गरिमा निर्मलकर एवं आराध्या मिश्रा ने कास्य पदक जीता है। 9 वर्ष के सभी पदक कोरबा की बालिकाओं ने जीतकर अपने नाम किया। इस वर्ग में सोनिया शर्मा, आदित्या पाल, जीनत अली, पूर्णा साहू, रमनदीप कौर, श्रेया शुक्ला एवं शुभी निम्बालकर ने अलग अलग वजन वर्गों में स्वर्ण पदक जीता।
खिलाडीयो की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस के भारद्वाज, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, खेल सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी खेल अधिकारी आर के साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरुदीवान, बीआरसी रामकपूर कुर्रे,अनिल रात्रे, निर्णायक मंडल से पूजा पांडेय, भरत साहू, अजित शर्मा, आरती सिंह, तोमेश्वरी साहू, रितेश साहा,सन्तोष निर्मलकर, जुनैद आलम, अशोक साहू, प्रभात साहू, भानु प्रताप, श्रवण ,रमेश तथा वरिष्ठ खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय,कमलेश देवांगन विकास नामदेव,शानू महराज,तुलसी बरेठ, मो आसिफ, मयंक ड़नदेना, अमन गुप्ता एवं विभिन्न जोन से आये हुए अधिकारियों,प्रशिक्षको ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *