कुम्हारी (दुर्ग )/ शौर्यपथ / प्रदेश में नगर निगम और नगर पालिका परिषद के चुनाव के शंखनाद के बाद से अब प्रचार अभियान भी रफ्तार में है ऐसे में कुम्हारी नगर पालिका परिषद, पाटन नगर पालिका परिषद,अमलेश्वर,यह क्षेत्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में आता है इस लिहाज से इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों एवं पालिका अध्यक्ष पदों के लिए बहुत ही सोच विचार कर चयन किया गया।
कुम्हारी नगर पालिका परिषद की बात करें तो कुम्हारी नगर पालिका परिषद से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्रीमती मीना वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया। श्रीमती मीना वर्मा लगभग 3 दशकों से सामाजिक,धार्मिक एवं राजनीती के क्षेत्र में सक्रियता के साथ जुड़ी रही अपने सामाजिक कार्यों के लिए श्रीमती मीना वर्मा को उपराष्ट्रपति के द्वारा सम्मान भी प्राप्त हुआ क्षेत्र की जनता में श्रीमती मीना वर्मा की एक अलग पहचान है और इस पहचान के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा का साथ मिलने से कुम्हारी नगर पालिका परिषद में इस चुनावी माहौल में आरंभिक अवस्था से ही श्रीमती मीना वर्मा अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे निकल चुकी है।
वही 24 वार्ड से बना नगर पालिका परिषद कुम्हारी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और श्रीमती मीना वर्मा के समर्थकों द्वारा लगातार श्रीमती मीना वर्मा के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है और कुम्हारी क्षेत्र में श्रीमती मीना वर्मा की लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता ऐसे में तुम्हारी नगर पालिका परिषद का यह चुनावी प्रचार अभियान आरंभिक अवस्था में भाजपा के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है.
परंतु यह क्षेत्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का होने के कारण आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री की रणनीति और लोकप्रियता का भी असर पड़ेगा और कांग्रेस की तरफ से भी सक्रियता बढ़ेगी. पूरे प्रदेश की नजर वर्तमान समय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र मैं सभी की नजर है जिससे मुकाबला रोमांचक होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता राजनीति में संभावनाएं और स्थितियां पल-पल बदलती हैं ऐसे में आने वाले समय में यह मुकाबला कितना रोचक होगा यह कहना मुमकिन नहीं परंतु जीत लोकतंत्र की होगी यह सुनिश्चित है और लोकतंत्र के इस महापर्व में भारत के नागरिक अपनी आहुति शत प्रतिशत आहूत करेंगे और अपने जनप्रतिनिधि को बहुमत से जीता कर कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपेंगे।