दुर्ग नगर निगम महापौर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अलका बाघमार व पार्षद प्रत्याशी काशीराम कोसरे का धुआंधार जनसंपर्क जारी आज जनसंपर्क में वार्ड नंबर 22 स्टेशन तीतुरडीह में एकत्रीकरण के पश्चात तीतुरडीह से होते हूए,वार्ड के अंतिम छोर तक पहुंचकर जनसम्पर्क संपन्न हुई जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का उत्साह और स्वागत देखकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार व भाजपा पार्षद प्रत्याशी काशीराम कोसले आम जन मानस ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि पूर्व में दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की सरकार काबिज थी जिन्होंने सारे विकास के कार्य अवरुद्ध कर दिए थे कांग्रेस पार्टी के कुशासन, विकास विरोधी रवैया, भ्रष्टाचार, एवं अनियमित के चलते पूरा दुर्ग शहर हलाकान था | देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और इसमें एक तीसरा इंजन जोड़कर हमें दुर्ग शहर को विकास को एक नया आयाम देना है मैं दुर्ग शहर की आम जनमानस एवं जनता से अपील करती हूं कि मुझे एवं दुर्ग शहर के समस्त भारतीय जनता पार्टी के वार्डों के प्रत्याशियों को अपना वोट रूपी शुभ आशीष प्रदान कर ऐतिहासिक रूप से हमें विजय श्री दिलाए
श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि दुर्ग में विकास की जो लहर चल रही थी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार के आते ही वह टोटल ठप्प पड गया था | छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी सरकार के आते ही विकास कार्य की गति में तीव्रता आई और योजनाओं का लाभ भी बिना भेदभाव के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया मैं दुर्ग शहर की आम जनमानस से पुनः अपील करती हूं कि हमें एक ऐतिहासिक जीत अवश्य प्रदान करें |
आयोजित जनसंपर्क में माननीय विधायक गजेंद्र यादव महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार पार्षद प्रत्याशी काशीराम कोसरे, सरोज कोसरे, बूथ अध्यक्ष लखन यादव, वेदराज संतोष मरकाम, हरि यादव, राजू यादव, सुरेश साहू, विमल यादव, दगडी मरकाम, ननकू दास मानिकपुरी, नरसिंह मांडवी, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं भारी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे…