उधारी की रकम मांगने पहुंचे आरोपियों ने की मारपीट

दुर्ग। उधारी के रूप मे रकम लेना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी हरजीत सिंह निवासी प्रगति नगर केंप एक भिलाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कंडक्टरी का काम करता है। 30 जनवरी की रात 9:30 बजे अपने घर के सामने खड़ा हुआ था। उसी समय अमन गुप्ता और संजय जायसवाल उसके पास आए और अमन गुप्ता ने कहा कि उधारी में ली गई रकम वापस दे। जब प्रार्थी ने कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं है जैसे ही पैसे आएंगे वह दे देगा। यह सुनकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए ईट के टुकड़े से मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *