स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के पैसों का गबन कर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी रितेश को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

दुर्ग। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के पैसों का गबन कर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी रितेश को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले के तीन अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।आरोपी गण द्वारा 182771 रुपए की राशि का गबन किया गया था। फरार आरोपी रितेश बंजारे को पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार किया और उसे जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
प्रारर्थी राजकुमार केवर्त निवासी हाल मुकाम कैलाश नगर एकता चौक ने शिकायत दर्ज कराई कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी जो वर्तमान में कैलाश नगर एकता चौक लोहिया रोड ग्रेस कॉलोनी में स्थित है वहां प्रार्थी राजकुमार क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर जिला राजनांदगांव से भिलाई में पदस्थ हुआ है। पद पर ज्वाइन करने के बाद पुराना रिकार्ड देखा तो उसे जानकारी मिली कि स्पंदन स्फुर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी शाखा जवाहर नगर में गीता राम साहू के द्वारा उधर कर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त प्रति माह ली गई किंतु शाखा में जमा नहीं की गई थी। गीता राम साहू ने कुल 3,16,002 रुपए जमा नहीं किए थे। अविनाश यादव पिता बालेश्वर यादव ने क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्य करते हुए उधार कर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त प्रति माह ली किंतु शाखा में कुल 2,23,595 रुपए जमा नहीं किए थे इसी तरह रितेश बन जा रहे पिता राधेश्याम बंजारे ने 3 लाख 1036 जमा नहीं किए थे बृजलाल साहू ने ग्राहकों से लोन की किस्त लेने के बावजूद शाखा में एक लाख 82 हजार 7771 रुपए जमा नहीं किए थे और वर्तमान में काम छोड़ चुके हैं प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाना वैशाली नगर में की थी पुलिस ने धारा 420 40934 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन शुक्ला के निर्देश पर वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित कुमार अंबानी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी गीता राम साहू निवासी बलौदा बाजार थाना कसडोल बृजलाल साहू तहसील पिथौरा पंचायत थाना पिथौरा महासमुंद अविनाश यादव 25 वर्ष निवासी सरायपाली जिला महासमुंद को पड़कर थाने में लाया गया था पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जन्म स्वीकार किया था उन्हें 28 दिसंबर को विधिवाद गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया गया था पुलिस की टीम फरार आरोपी रितेश बंजारे की पताशाजी में लगी हुई थी रितेश के जिला बेमेतरा में होने की सूचना मिलने पर टीम रवाना की गई थी पुलिस ने आरोपी रितेश बंजारे पिता राधेश्याम बंजारे निवासी भीकमपुर तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *