दुर्ग। सशक्त एप की मदद से दो दिन के भीतर ही चार चोरी के वाहन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एप लॉन्च होने के बाद से अब तक कुल 14 चोरी के वाहन बरामद किए हैं, इससे अपराधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिल रही है। एप की मदद से पद्मनाभपुर एवं सुपेला पुलिस द्वारा दो वाहन बरामद कर लिए हैं।
5 दिसंबर 2024 को स्मार्ट पुलिसिंग के तहत सशक्त एप लॉन्च किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया था। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में सुपेला पुलिस, पेट्रोलिंग टीम एवं पदमनाभपुर पुलिस द्वारा संदिग्घ वाहनों की जांच के दौरान आकाशगंगा सुपेला में खड़ी हीरो होंडा पैशन प्लस का इंजन व चेचिस नंबर चेक किया गया जो सुपेला थाना क्षेत्र से चोरी होना पाया गया था। इसी तरह पद्मनाभपुर धनोरा के पास खड़ी मोटरसाइकिल का इंजन व चेचिस नंबर चेक करने पर वह उतई थाना क्षेत्र से चोरी हुई गाड़ी निकली। इसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।