दुर्ग। गांव बेन्दरी के मड़ाई देखने गए प्रार्थी को गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ हो रहे झगड़े को छुड़ाना भारी पड़ गया। आरोपियों ने प्रार्थी द्वारा झगड़ा छुड़ाने की बात को लेकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ग्राम बेन्दरी में रहता है और वह फाइनेंस का काम करता है। 27 जनवरी को उसके गांव में मड़ाई का आयोजन था।रात लगभग 10:30 बजे वह मेले में मौजूद था। इस दौरान उसके ही गांव के रहने वाले पुलेश्वर साहू के साथ तरुण यादव, गोलू यादव, साहिल यादव वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस पर प्रार्थी बीच बचाव किया और पुलेश्वर साहू को उसके घर वापस भेज दिया। इस बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। एक आरोपी ने डंडे से एवं एक आरोपी ने हाथ में पहने चूड़ा से प्रार्थी के सिर, चेहरे, पीठ पर वार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।