दुर्ग। शहर में लगातार वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरी करने वाले आरोपियों के इन दिनों हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे दिनदहाड़े वाहन की चोरी कर रहे है। इंदिरा मार्केट जैसे व्यस्ततम क्षेत्र से लगातार वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। प्रार्थी वेद प्रकाश यादव ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 12 जनवरी की शाम 6:00 बजे वह इंदिरा मार्केट दुर्ग आया हुआ था। उसने अपनी गाड़ी पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 एवी 1667 को इंदिरा मार्केट कुआं चौक के पास लॉक करके खड़ी कर दिया था और वह सब्जी लेने के लिए मार्केट के भीतर चला गया था। सब्जी लेने के बाद जब वह अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। इसके बाद प्रार्थी अपने पारिवारिक काम से शहर से बाहर चला गया था, जिस कारण प्रार्थी 28 जनवरी को थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही कोतवाली थाना में मोहित मधुर धनकानी निवासी सिद्धिविनायक मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 29 ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक सी जी 07 सी क्यू 4301 को फरिश्ता कांप्लेक्स के सामने 22 जनवरी की दोपहर 12:00 लॉक कर खड़ी कर दिया था और वह दुकान के अंदर चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी एक्टिवा गायब थी।