सरस्वती साइकिल योजना:50 छात्राओ को सभापति राजेश यादव ने किया वितरण

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपक नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर की छात्राएं लाभान्वित हुई।सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने 50 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। खुश होकर सभी छात्राओ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल का आभार व्यक्त किया। सभापति राजेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती मीना सिंह एल्डरमैन अजय गुप्ता,प्राचार्या शेफाली सोनी, श्रीमती मीना पाल श्रीमती बिंदु राजपूत श्रीमती मंजू सोनी श्रीमती वंदना चौहान श्रीमती खुशबू साहू मौजूद रहें।छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश हुई।इनका कहना है इतनी दूर से आने जाने के लिए कोई साधन नही मिलता था।साइकिल मिलने से स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी।समय की बचत होगी।जिससे हम और अधिक अच्छे से अध्ययन कर सकते है।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्या श्रीमती शेफाली सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *