फिर सज संवर रही नगर चौपाटी, मनोरंजन और खानपान पर विशेष फ़ोकस

दुर्ग। शहर की चौपाटी को संवारने का काम अंतिम चरण पर है। प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने आज अधिकारियों के साथ नगर चौपाटी का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चौपाटी में चल कार्यो की जानकारी मांगी।उन्होंने अधिकारियों से कहा की योजना बनाकर अपग्रेडेशन हेतु प्लान के हिसाब से तैयार करे।चौपाटी के कार्यो को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए जल्द ही काम पूरा हो जाएगा। बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन और खानपान की व्यवस्था होगी। जिससे यह एक मनोरंजन स्थल का रूप होगा।इसमें आधुनिक मनोरंजन के साधन के साथ खानपान की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। चौपाटी का संचालन लगातार चलता रहे। चौपाटी के दुकानों के लिए आवेदन भी लिए जा रहे है। बच्चों के रुझान के लिए आधुनिक मनोरंजन के साधन और बेहतर खानपान सभी के लिए अनुकूल व्यवस्था रहेगी। चौपाटी के भीतरी परिसर में झूले व अन्य मनोरंजन के साधन लगाए जा रहे है। नगर चौपाटी के किनारे-किनारे खानपान की और भी अधिक दुकानें लगाई जाएंगी, साथ ही बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं को भी ध्यान में रखकर चौपाटी में व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने अधिकारियों को ऑर्किटेक्ट से बात कर चौपाटी के अपग्रेडेशन हेतु एवम प्लान के हिसाब से कार्यो में गति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा चौपाटी में ओपन एयर थियेटर का अपग्रेडेशन कर व्यवस्थित लॉन का निर्माण करने, पार्क में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के बारे में जानकारी ली। बाउंड्रीवाल की मरम्मत करने, फुड स्टॉल की संख्या 30 से बढ़ाकर 150 करने, टॉय बोट लाइन की मरम्मत, पेवर ब्लॉक लगाने, पेच वर्क और हाई मास्ट लाईट लगाने के निर्देश दिए अनावश्यक पेड़ो को काटने के साथ साथ गुमटी दुकानों पर रंगरोहन के बारे में चर्चा की।साथ उन्होंने कहा कि चौपाटी के अंदर चारो ओर बिजली के लटके हुए तारो को हटवाकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।इस दौरान कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,थानसिंह यादव, सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *