उतई। पुलिस चौकी मचांदुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचांदुर के गौठान में पशुओं के लिए पैरा दान किया गया था जिसमें अचानक आग लग गई। आग तेजी से पैरावट में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और पानी छींड़काव कर आग पर काबू पाया गया। तब तक पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मचांदुर सरपंच दिलीप साहू ने बताया कि गौठान में आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पंहुचा आग पूरी तरह से फैल चुका था बड़ी मुश्किल से पैरा एकत्रित किया गया गया था।दुर्ग गग्रामीण विधानसभा में हमारा गौठान पैरा एकत्रित करने में नंबर 1 में चल रहा था। कुछ असामाजिक तत्व के लोग हो सकते हैं।आग लगाने वालें आग कैसे लगा हैं।अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गौठान में गाय को खिलाने के लिए चारा खत्म हो गया है।पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने ग्रामीण एवं आसपास के लोगों को आग नहीं लगाने की समझाइश दी।