दुर्ग। चॉकलेट, बिस्किट आदि का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले प्रार्थी के एजेंसी से अज्ञात आरोपी ने सामान एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर बोरसी निवासी प्रार्थी अतुल यदु ने शिकायत दर्ज कराई कि वह चॉकलेट, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है।वार्ड नंबर एक रोहिणी पुरम धनोरा में उसकी खुद की एजेंसी है। 9 दिसंबर को अपने एजेंसी को बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन जब वह वापस एजेंसी खोलने आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। दुकान में रखे लैपटॉप, कैमरे का डीवीआर और 5000 रुपए की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी।