दुर्ग। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर इस वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय , स्थाई लोक अदालत, किशोर न्याय बोर्ड, तहसील न्यायालय भिलाई 3, पाटन व धमधा में आयोजित की जा रही है। इस लोक अदालत में 10,000 से अधिक मामले सुनवाई एवं निराकरण के लिए रखे गए हैं।
नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले ,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामले ,परिवार न्यायालय में परिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण,स्थाई लोक अदालत में जनो उपयोगी सेवा से संबंधित प्रकरण, राजस्व से संबंधित प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों को रखा जा रहा है। न्यायालय में फ्री लिटिगेशन प्रकरण के कुल 8886 से अधिक मामले सुनवाई के लिए रखे गए हैं। 14 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकृत होने की संभावना है। लोक अदालत के लिए कुल 34 खंडपीठ का गठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग के निर्देश पर गठित किया गया है।