दुर्ग। थाना अंडा अंतर्गत धीरज राइस मिल के पास 11 दिसंबर की दोपहर को एक अधेड़ पुरुष का शव पुलिस को मिला है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात पुरुष की उम्र लगभग 50 वर्ष है। उसके चेहरे पर सफेद दाढ़ी मूछ है रंग गेहुआ है ,लाल फूल चेक वाला स्वेटर तथा काले रंग का लोअर पहना हुआ है। पेट के नीचे भाग में ऑपरेशन का पुराना छोटा सा चिन्ह दिख रहा है एवं उसके दांत पूरे सफेद है। पुलिस ने शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उसके वारिसान की पतासाजी कर रही है।