प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दीपक नगर रेवा तालाब में सफाई अभियान कर नागरिको ने श्रमदान किया

दुर्ग/10 दिसम्बर/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शासन के आदेश पर सरकार की 1 वर्ष पूर्ण होने पर आज दीपक नगर वार्ड नंबर 23 में रेवा तालाब में आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ वार्ड क्रमांक 23 की पार्षद श्रीमती मीना सिंह के नेतृत्व में रेवा तालाब की साफ सफाई कराई की गई।साथ ही वार्ड नागरिकों को स्वच्छ सरोवर स्वच्छ कुंड के महत्व बताए गए।पार्षद मीना सिंह के द्वारा घरों से निकलने वाले कचरा को गीला सूखा अलग-अलग करने की भी अपील की गई. साथ ही कचरा बाहर न फेंकने की बात कही।जल स्रोतों तालाब निगम टीम,पार्षद एवं आम जनों के माध्यम से सफाई अभियान किया गया है।जिसका मुख्य उद्देश्य आमजनों में सफाई संबंधित विषयों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।दीपक नगर रेवा तालाब की साफ-सफाई जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। तालाब में आकर उन्होंने श्रमदान किया। इससे तालाब की साफ-सफाई में जुटे वार्ड के नागरिको का उत्साह और बढ़ गया। कुछ युवक तालाब के आस पास में फैले पॉलिथीन के बैग और मिट्टी कचरा को इकठा कर उठाया गया। इस काम में निगम टीम के पार्षद नागरिको श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *