उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने 10 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

दुर्ग/ जिले के नगर पालिका परिषद जामुल अंतर्गत आज उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 10 करोड़ 78 लाख 85 हजार रूपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसमें 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 43 कार्य के लिए 7 करोड़ 44 लाख रूपए, अधोसंरचना मंद अंतर्गत 09 कार्यों के लिए 3 करोड़ और विधायक निधि अंतर्गत 02 कार्य के लिए 30 लाख रूपए की लागत राशि शामिल है। समारोह में नगर पालिका परिषद ने उप मुख्यमंत्री श्री साव का लडडू से तौलकर स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जामुल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत फुटकर व्यापारी समृद्धि हेतु श्रीमती आशा सूर्यवंशी, श्री विषम्भर यादव तथा श्रीमती संगीता पटेल को क्रमशः 20-20 हजार रूपए राशि का चेक वितरण किया गया। अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा की आज का भूमिपूजन ऐतिहासिक पल है। शासन ने नगरीय निकाय जामुल को आवश्यकता से अधिक राशि विकास के लिए दिया है।
इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, नगर पालिका परिषद जामुल के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ठाकुर, नगर पालिका परिषद अहिवारा के अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार, नगर पालिका परिषद जामुल के उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्नेवार, पार्षद श्री चुम्मन वर्मा, प्रभारी लोक निर्माण विभाग श्री खम्मन ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *