दुर्ग। शहर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस गश्त की कमी से कहीं सुने आवासों के ताले तोड़े जा रहे हैं तो कहीं दिनदहाड़े खड़ी वाहनों की चोरी हो रही है। मोहन नगर थाना अंतर्गत अलग-अलग जगह पर खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही मामले में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायपुर नाका वार्ड नंबर 47 बीएसपी क्वार्टर निवासी द्वारिका प्रसाद ठाकरे प्राइवेट कार्य करता है। 5 दिसंबर को वह अपनी मोटरसाइकिल होंडा सी जी 07 बी पी 2870 से खैरागढ़ से वापस अपने घर आ रहा था। 6 दिसंबर की रात लगभग 1:30 बजे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय रायपुर नाका के पास उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। शुगर बढ़ने के कारण उसे चक्कर आने लगा। इस पर प्रार्थी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के सामने फोटोकॉपी दुकान के पास अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी करके थोड़ी दूर जाकर बैठा था। चक्कर आने की वजह से उसे झपकी आ गई थी। थोड़ी देर बाद जब वह सो कर उठा तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। इसी तरह ग्राम सिरसा खुर्द पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 6 जेवरा सिरसा निवासी प्रार्थी तुलसीराम ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शुक्ला ट्रैवल्स में बस चलता है। 7 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे प्रतिदिन की तरह उसने अपनी मोटरसाइकिल होंडा सी जी 07 बी डब्ल्यू 9728 को ढोढी पेट्रोल पंप के पास मंदिर के सामने खड़ी करके हैंडल लॉक कर दिया था। इसके बाद वह काम पर रायपुर चला गया था। बाद में उसने देखा उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी।