दुर्ग। शराब पीकर घर क्यों आए हो कहना पीड़िता को भारी पड़ गया। आरोपी पति ने ब्लेड एवं हाथ में पहने चूड़े से पीड़िता पत्नी पर वार कर दिया। इससे पीड़िता को हाथ, चेहरे, गला में चोंटे आई। प्रार्थिया की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 118(1), 296 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया रूपा नेताम 25 वर्ष निवासी भटगांव वार्ड क्रमांक 8 चौकी जेवरा सिरसा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पति व तीन बच्चों के साथ रहती है। 8 दिसंबर की रात 9:45 बजे उसका पति आरोपी शिव प्रसाद नेताम शराब पीकर घर आया। इस पर रूपा ने कहा कि तुम शराब पीकर घर क्यों आए हो। यह कहने पर आरोपी पति आक्रोषित होकर कहा कि तुम घर से भाग जाओ मैं तुम्हें नहीं रखूंगा। मैं दूसरी शादी करूंगा।यह कहकर आरोपी गाली गलौज करने लगा। जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने हाथ में पहने चूड़ा और ब्लेड से वार कर दिया था।