दुर्ग। शराब के नशे में पति ने अपने पत्नी पर हसिंया से प्राण घातक हमला किया। घायल महिला को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकला था। कोतवाली पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति तुलसी निषाद बाजार चौक पंचशील नगर निवासी है। मंगलवार को आरोपी तुलसी निषाद शराब के नशे में देर से घर पहुंचा। पति के किसी अन्य से संबंध होने की शंका को लेकर उसकी पत्नी दशरी निषाद 30 वर्ष ने उससे विवाद किया। इस पर आरोपी पति तुलसी निषाद गुस्से में आकर घर में रखे हसिंया से दशहरी निषाद पर प्राण घातक हमला कर दिया। इससे दशरी निषाद को पीठ, हाथ आदि में चोंटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।