दुर्ग नगर निगम अंतर्गत आने वाली उरला IHSDP कॉलोनी के रहवासियों ने आज दुर्ग नगर निगम पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,,, आपको बता दे कि यह समस्त कॉलोनी वासी पिछले 14 वर्षों से कॉलोनी में निवास रहते हैं जहां पर निगम द्वारा दिए जाने वाली मूलभूत सुविधाएं न के बराबर है,, निगम प्रशासन द्वारा ना तो यहां साफ सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है ना ही बिजली की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित होती है।
इन रेहवासियों के आवास भी इतने जर्जर अवस्था में है की बारिश के दिनों में कभी भी गिर जाने का डर बना रहता है,, परंतु निगम प्रशासन द्वारा इस और ध्यान न देकर अभी वर्तमान में इन कॉलोनी वासियों से टैक्स के नाम पर एक बड़ी राशि की मांग की जा रही है,, और निगम द्वारा कहा गया है कि अगर तीन दिनों के अंदर टैक्स ना पटाया गया तो घर खाली कर दिया जाएगा,,, जिसके विरोध में आज समस्त कॉलोनी वासी एकत्रित होकर दुर्ग नगर निगम पहुंचे और आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया और मांग की गई कि जब इन्हें मूलभूत सुविधा ही नहीं प्रदान की जाती तो इसे टैक्स न वसूला जाए।।