दुर्ग,, छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया,, जिसमें दुर्ग प्रभारी मंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ विधायक गजेंद्र यादव विधायक ललित चंद्राकर और विधायक ईश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और निगम दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए,, स्वच्छता अभियान की जिस रैली को अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया,, उस रैली में शामिल स्वच्छता दीदियों ने निगम प्रशासन दुर्ग के लापरवाहियों की पोल खोल दी,, स्वच्छता दीदियो ने बताया कि उन्हें कचरा समेटने ना तो ग्लोब्स मिलते हैं और ना ही बदबू और संक्रमण से बचने मास्क दिया जाता है,, यही नहीं समय पर पारिश्रमिक तक नहीं मिलता,, इसे लेकर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल से जब चर्चा की गई तो उन्होंने इसे तत्काल सज्ञान में ले कर व्यवस्था करने की बात कही।