एक दिवसीय प्रवास पर दुर्ग के सर्किट हाउस पहुंचे उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि अपराध होने के बाद उसमें कार्यवाही होना अनवरत जारी है और पुलिस अच्छा कार्य कर रही है । इस पर हम भी समग्रता से कार्य कर रहे है और आने वाले समय में व्यवस्थाएं बेहतर मिलेगी तो वही जिले में लगातार हो रहे हत्याओं के पीछे नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 वर्षों तक पुलिस को पैसा ढोने की मशीन बनाकर रखे थे , अपंग बना कर रखे रहे इसलिए मनोबल कमजोर हुआ है नीचे तपके तक। इसके साथ ही 36 गढ़ के विभिन्न जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया तो वहीं राज्य में नक्सल उन्मूलन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किया जा रहे हैं प्रयास के बारे में बताया
विजय शर्मा , डिप्टी सीएम , छत्तीसगढ़