सेक्टर-1 मुर्गा चौक की ओर से सिविक सेंटर (Civic center) की तरफ जा रही कार (Car) अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई, जिससे कार (Car) में सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई। वहीं एक युवक और युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस (Police) के मुताबिक चारों युवक-युवती मरोदा जी पॉकेट के रहने वाले है। दोनों के शव को पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 की मॉर्च्युरी शिफ्ट कराया गया। भट्ठी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
भिलाई नगर सीएसपी (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 8 बजे सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने की है। मरोदा जी- पॉकेट निवासी कार (Car) चालक लोकेन्द्र उइके (32 वर्ष) और उसके साइड वाली सीट पर दीपिका कौर (30 वर्ष) बैठी थी। कार की पीछे सीट पर परमवीर सिंह (30 वर्ष) और पूनम कौर (24 वर्ष) सवार थे। मुर्गा चौक से सिविक सेंटर परिवार चौक की तरफ घर जा रहे थे। सेंट्रल एवेन्यू रोड पर डिवाइडर की तरफ से चालक ने कार को तेजी से भगाया। सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने कार अनियंत्रित होकर दाहिने साइड खींचा गई और सामने एक पेड़ से पहले टकराई। इसके बाद भी कार रफ्तार इतनी तेज थी कि उस पेड़ से टकराने के बाद नीचे जाकर दूसरे पेड़ से सीधे टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चारों युवक- युवती गंभीर रुप से घायल हो गए। चारों घायलों को भट्ठी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बीच लोकेन्द्र और दीपिका कौर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल परमवीर और पूनम का उपचार चल रहा है।