दुर्ग। मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से एक युवक को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। युवक के चाचा प्रार्थी रूपेश कुमार बनपाल की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125( ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम फेकारी निवासी रूपेश कुमार वनपाल खेती किसानी का काम करता है। 5 दिसंबर को वह अपनी मां श्रीमती धनमत बाई जो कि सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में भर्ती है उससे मिलकर वापस अपने गांव आ रहा था। इस दौरान उसे एक परिचित ने फोन करके बताया कि उसका भतीजा निखिल कुमार बनपाल का डाली पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है। प्रार्थी अस्पताल जाकर अपने भतीजे को देखा। निखिल कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 ए डब्लू 5510 से फेकारी से गड़ा डीह अपनी होटल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एल जी 5223 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जमकर टक्कर मार दी। इससे उसके हाथ, सिर में चोट आई और उसे इलाज के लिए आस्था अस्पताल उतई में भर्ती किया गया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।