दुर्ग। मोटरसाइकिल पर सवार होकर परिवार सहित शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इसी तरह काम से लौट रही महिला की एक्टिवा को एक अन्य एक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी। दोनों ही मामले में घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। इलाज करने के बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक रेणुका जांगड़े ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह अटल आवास उरला वार्ड नंबर 58 में रहती है और वह मेडिकल कॉलेज के अंदर मेस में खाना बनाने का काम करती है। वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 सी एन 5393 से शंकराचार्य अस्पताल से अपने काम से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल के पास एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एसी 1323 के चालक हर्ष साहू निवासी सिकोला बस्ती ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे पीड़िता को चोंटे आई और उसे डायल 112 वाहन की मदद से शंकराचार्य अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान आरोपी हर्ष साहू आया था और उसने कहा था कि उपचार का पूरा खर्च वह उठायेगा, रिपोर्ट मत लिखाना। इसके बाद आरोपी ने खर्चा देने से इनकार कर दिया था। इसी तरह प्रार्थी योगेश कुमार सिन्हा निवासी ग्राम आनंदपुर थाना पुरुर जिला बालोद निवासी है। उसने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई कि 22 नवम्बर की दोपहर को वह अपनी पत्नी अनुपमा सिन्हा तथा पुत्री कुमारी जिज्ञासा को अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 05 एक्स 0116 पर बैठा कर शादी कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आ रहा था। पुलगांव चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही बस क्रमांक सीजी 07 ई 3321 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी व उसकी पत्नी को चोंटे आई वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।