आत्मानंद महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन

दुर्ग। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय धनोरा में टेक द राइट वे विषय पर एड्स जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य विकास पंचाक्षरी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान तथा एड्स से बचाव हेतु जागरूकता विषय पर लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय सुपेला के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष भगत का व्याख्यान भी हुआ। डॉक्टर भगत ने विभिन्न प्रकार के नारकोटिक्स, उनकी जैव शरीर में होने वाली प्रतिक्रिया, शरीर में होने वाले विकार, विसंगतियों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और एड्स जैसे एक गंभीर रोग के शरीर पर होने वाले दुष्परिणाम और उसके बचाव के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पोस्ट प्रतिस्पर्धा में रिया चंद्राकर, अनिल देशमुख एवं वर्षा यादव विजयी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी, पूर्णिमा ,मनीषा विजेता बने। टेक द राइट वे विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्या देवांगन, द्वितीय स्थान जागृति पटेल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं रेड रिबन क्लब इकाई की संयोजक डॉक्टर स्वाति तिवारी तथा एनएसएस प्रभारी डॉक्टर संदीप झरिया द्वारा किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉक्टर हेमा कुलकर्णी, श्रीमती कल्पना पांडे शुक्ला, श्वेता साहू ,छाया साहू, शाहिस्ता, अतिथि सिंह, रेशमा वर्मा ,विद्या साहू, रितिका अवस्थी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *