दुर्ग। धारदार तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से धारदार तलवार जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर रोड डॉक्टर तिवारी क्लिनिक के पास एक आरोपी हाथ में धारदार तलवार लहरा रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी विनोद ढीमर 19 वर्ष पिता बुधारी ढीमर निवासी सरस्वती नगर दुर्ग को पकड़ा है।