दुर्ग। खाली प्लॉट पर अवैध रूप से नशीली कफ सिरप रखकर उसे बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कुम्हारी पुलिस के मुताबिक मुखबिर से 1 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी संदीप सिंह एवं सोहेल खान के द्वारा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिए नशीली कफ सिरप अधिक मात्रा में रखकर कुम्हारी रोड जंजगीरी के एक खाली प्लॉट में बिक्री करने के लिए रखा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा था। आरोपी सोहेल खान निवासी भिलाई 3 तथा संदीप सिंह चरोदा थाना पुरानी भिलाई को पकड़ा था। उनके पास से रिलैक्स ड्राई कफ फॉर्मूला सिरप की 35 बोतल, ब्लूरेक्स कफ सिरप की 11 बोतल, रिलैक्स कफ सिरप की 17 नग बोतल एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया था। वहीं इस प्रकरण मे अन्य आरोपी सौरभ कामडे़ निवासी ग्राम मर्रा थाना उतई को भी गिरफ्तार किया है।उसके पास से एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। सभी की रफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।