दुर्ग। वाहनों की चोरी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से चोरी की एक एक्टिवा एवं एक बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की गई है। आरोपी ने उक्त वाहन आकाशगंगा सुपेला से चोरी की थी।
सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग निवासी प्रार्थी निखिल खत्री ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 सितंबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल को आकाश गंगा सुपेला में खड़ी किया था जिसे अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस की टीम पतासाजी में लगी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के सामने गोठान के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी सुमित भोई 23 वर्ष निवासी बांसपारा नारायण किराना दुकान के पास न्यू बस स्टैंड के पीछे दुर्ग थाना मोहन नगर को पकड़ा।उसके पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक एक्टिवा बरामद की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्र तिवारी, मनीष अग्निहोत्री, एहफाज खान, आरक्षक सुरेंद्र गिरी, अजीत सिंह, अजय देवांगन का विशेष योगदान रहा।