खाने के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक पर नाबालिग ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतरा मौत के घाट
दुर्ग। शादी कार्यक्रम में खाने के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक पर नाबालिग ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे युवक ग्राम जेवरा निवासी सागर ठाकुर 21 वर्ष पिता रमेश ठाकुर को जगह-जगह गहरी चोंटे आई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चौकी पहुंचकर स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस को जानकारी दी कि उसने चाकू मार दिया है। जानकारी मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी एवं उसके एक अन्य नाबालिक साथी को पकड़कर पूछताछ में लिया है।
3 दिसंबर की रात को सामुदायिक भवन जेवरा में एक शादी का कार्यक्रम हो रहा था। इसमें सागर ठाकुर 21 वर्ष पिता रमेश ठाकुर शामिल हुआ था। शादी कार्यक्रम में नाबालिग आरोपीगण भी पहुंचे हुए थे। सागर ठाकुर एवं आरोपियों की खाना देने की बात को लेकर विवाद हो गया। उनकी आपस में दुश्मनी भी चल रही थी। शादी के कार्यक्रम में भी खाने की बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सागर से कहा कि उन्हें रसगुल्ला दे। जब सागर ने उनकी बात अनसुनी कर दी तो वह गुस्से में आ गए। वहां से निकलकर रात लगभग 11:00 बजे आरोपी बाहर आए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा से लगी हुई गली जो कि जेवरा पुलिस चौकी से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है वहां पर आरोपी खड़े होकर सागर ठाकुर का इंतजार कर रहे थे। जब सागर ठाकुर वहां से गुजरा तो 15 वर्षीय आरोपी ने उस पर चाकू से लगातार वार कर दिया। इससे सागर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने भाग कर चौकी पहुंच गया। इसके बाद चौकी पुलिस हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल सागर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आए दिन चाकूबाज़ी की घटनाओ को दिया जा रहा अंजाम
उल्लेखनीय है कि शहर में नाबालिगों द्वारा मारपीट एवं चाकू बाजी की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। इससे शहर का माहौल खराब होता जा रहा है ।लोगों में दहशत व्याप्त हो रहा है। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है।पुलिस की लचर व्यवस्था का फायदा आरोपी उठा रहे हैं।
कार को किया आग के हवाले
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत सिरसा खुर्द में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। चौकी में सुभद्रा गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मनोज यादव, प्रकाश यादव, खिलेश यादव, नानू ढीमर एवं उसके साथी पुरानी बातों को लेकर उसके घर में घुस गए थे और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर सिर पर डंडे व हाथ मुक्के से मारपीट किए। आरोपियों ने घर में घुसकर घरेलू सामान, मोटरसाइकिल, स्कूटी, कार को डंडे से मार कर तोड़फोड़ कर दिया था। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खिड़की में लगे स्लाइडर, कुलर ,गमले को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए थे। वहीं दूसरे पक्ष की प्रार्थिया शिवानी यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोनिया गोस्वामी ने उनके घर की खिड़की को तोड़फोड़ किया था और गाली गलौज की थी। घटना ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक पक्ष ने मंगलवार की रात को दूसरे पक्ष के घर के सामने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। कार पूरी तरह चलकर खाक हो गई। इस मामले में यदि पुलिस पहले ही सख्त कार्रवाई करती तो आगजनी की घटना को रोका जा सकता था। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि नाबालिगों कों आसानी से चाकू कहां से उपलब्ध हो रहे हैं जो नशे की लत में किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
दोनों ही मामले में की जा रही है जांच-अभिषेक झा
इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि दो परिवारों के बीच में विवाद हुआ था। इसको लेकर उनके बीच दो-तीन बार लड़ाई हो चुकी है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह हत्या वाले प्रकरण में आरोपीगण के जन्म प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है। मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, इसको लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है।