दुर्ग, 21 नवंबर 2024 – केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा सेक्टर-09 हॉस्पिटल के पास स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन लीग मैच के कुल 08 मुकाबले हुए। दिनांक 20 नवंबर 2024 से आयोजित इस प्रतियोगिता में 09 विद्युत रीजन से आए टीमों की बीच दो पूल बनाकर कुल 16 लीग मैच खेले गए। इस लीग मैच में सर्वाधिक प्वाइंट के साथ विजयी रहे चार टीमों ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पूल-ए से कोरबा (पश्चिम) प्रथम एवं रायपुर (सेंट्रल) की टीम द्वितीय तथा पूल-बी से बिलासपुर प्रथम एवं मड़वा की टीम द्वितीय रही। उक्त चारों टीम द्वारा आज सुबह 10 बजे सेमीफाइनल के दोनों मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच कोरबा (पश्चिम) एवं मड़वा के बीच एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच रायपुर(सेंट्रल) एवं बिलासुर के बीच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में जीतने वाले दो टीमों के बीच फाइनल मैच आज ही शाम 03 बजे खेला जाएगा। तत्पश्चात्् प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय इस विद्युत प्रतिस्पर्धा में नौ टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा (पूर्व), कोरबा (पश्चिम), अंबिकापुर, रायपुर (संेट्रल), रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर क्षेत्र शामिल हुए।
आज के मैच का परिणाम
प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए लीग मैच में अंबिकापुर एवं कोरबा पूर्व तथा दुर्ग एवं जगदलपुर के बीच मैच 01-01 से बराबरी पर रहे। कोरबा पश्चिम की टीम ने रायपुर(सेंट्रल) को 01-00 से पराजित किया। रायपुर रीजन एवं बिलासपुर के बीच हुए मैच में बिलासपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 03-00 से जीत लिया। मड़वा एवं कोरबा (पूर्व) के बीच मैच 0-0 से बराबरी पर रहे। अगले लीग मैच में बिलासपुर की टीम ने अंबिकापुर को 02-00 से पराजित किया। मेजबान टीम दुर्ग को कोरबा(पश्चिम) की टीम ने 03-00 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी लीग मैच रायपुर रीजन एवं मड़वा के बीच खेला गया, जिसमें मड़वा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मैच 04-00 से जीत लिया।
समाचार क्र- 41/2024