दुर्ग। स्कूटी पर सवार होकर घर से निकल कर अपने वालकिंस अस्पताल जा रही चिकित्सा महिला को अन्य स्कूटी सवार महिला ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे डॉक्टर महिला को चोंटे आई और उसे इलाज करना पड़ा। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता डॉक्टर नूपुर बनर्जी आनंदपुरम फेस 1 जुनवानी रोड भिलाई में अपने परिवार के साथ रहती है और वह वालकिंस अस्पताल पदमनाभपुर में डॉक्टर है। 19 नवंबर की सुबह वह अपनी हीरो डेस्टनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सी यू 7635 से अपने अस्पताल पदमनाभपुर जाने के लिए निकली थी। लगभग 11:00 बजे मालवीय चौक दुर्ग पहुंची थी। वह वाहन का इंडिकेटर देकर मोड रही थी इसी दौरान पीछे से आ रही एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बीके 5345 की चालक महिला चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से वाहन को लाकर पीड़िता की वाहन को टक्कर मार दी। इससे पीड़िता स्कूटी सहित गिर गई और उसके हाथ, पैर आदि में चोंटे आई।इसके बाद वह अस्पताल पहुंचकर इलाज कराई। पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।