दुर्ग। जमीन का सौदा कर लाखों रुपए एडवांस लेने के बाद भी आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए जमीन का सौदा किसी और से कर दिया। इस पर पीड़िता ने उतई थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम चुनकट्टा निवासी श्रीमती पुष्पा जयसवाल पति राजहंस जायसवाल निवासी ग्राम चुनकट्टा थाना उतई ने शत्रुघ्न साहू निवासी ग्राम चुनकट्टा के स्वामित्व की जमीन और कब्जे की भूमि का सौदा 25 लाख रुपए में किया था। इसके बदले पुष्पा जायसवाल ने 5 लाख रुपए एडवांस दे दिये थे। पीड़िता ने 25 लाख रुपए मे 25 जनवरी 2024 को गवाहों के सामने जमीन का सौदा किया था और 5 लाख रुपए बयान दिया था। शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ था। भूमि सौदे के मुताबिक शत्रुघ्न साहू ने धोखाधड़ी करते हुए उक्त जमीन को 9 अक्टूबर 2024 को ऊंची कीमत पर अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।